जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश व गाजियाबाद में लॉकडाउन लागू है जिसके चलते सभी बाजार एवं संस्थान बंद है वही आवश्यक वस्तुओं की छूट । ऐसे में सब्जी व्यापारियों ने मांग की कि सब्जी मंडी खुलने का समय निर्धारित किया जाए ताकि शहर के लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
पुराने बस अड्डा सब्जी मंडी के व्यापारी जहां सब्जी मंडी का समय सीमा तय न होने के कारण परेशान हैं वहीं साथ-साथ उनकी परेशानी इस बात की भी है कि यदि फल और सब्जी समय से बिक्री हो तो खराब हो जाते हैं और फेकने पढ़ते हैं। लॉकडाउन के दौरान प्रतिदिन 11 बजे पुलिसकर्मी आकर दुकानें बंद करा देते हैं और सब्जी मंडी में सब्जी व फल व्यापारियों के चालान काटते हैं।