खाली वैक्सीन से काम नहीं चलेगा आर्थिक सुरक्षा भी जरूरी है : अशोक भारतीय
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं व्यापारी नेता पंडित अशोक भारतीय ने मंगलवार को कहा कि खाली वैक्सीन से काम नहीं चलेगा आर्थिक सुझाव भी जरूरी है उन्होंने आगे कहा कि भयावह कोविड की लहर में पत्रकार अपने जीवन को दांव पर लगाकर समाजहित में सदैव की तरफ अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं राष्ट्रीय व्यापार मंडल गजप्रस्थ के चेयरमैन पंडित अशोक भारतीय व गजप्रस्थ महानगर अध्यक्ष संजय गोयल ने राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता से आपसी संवाद में इस विषय पर बेबाक शब्दों में सरकार से कोविड के चलते पत्रकार को या उनके परिजन को कोरोना बीमारी होने की स्थिति में सरकार से सहायता करने के लिए देश भर में पत्रकार चिकित्सा सहायता नीति बनाने की मांग की जिसमें किसी भी पत्रकार को आर्थिक रुप से 1 करोड रू तक चिकित्सा सुविधा की गारंटी होनी चाहिए पत्रकार आज जिन विपरीत परिस्थितियों में काम कर रहे हैं वह चिंता का विषय है सिर्फ पत्रकार बंधु के लिए वरन उनके पूरे परिवार के लिये भी असुरक्षित वातावरण बन गया है इससे निजात मिलनी ही चाहिए