जनसागर टुडे संवाददाता : प्रियंका शर्मा
नोएडा । कार के बोनट पर ग्रीस डालकर चोर धोखे से एक युवक की कार रुकवाकर लैपटॉप और पर्स लेकर फरार हो गए। बैग में लैपटॉप, आईफोन सहित एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड और अन्य जरुरी दस्तावेज थे।
घटना के बाद पीड़ित ने फेस 3 थाना पुलिस से शिकायत की है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाले विकास कुमार सेक्टर-63 स्थित एक कम्पनी में काम करते हैं। वह वीरवार रात अपनी कार से घर जा रहे थे।
इसी दौरान कम्पनी से कुछ दूरी पर बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रुकने का इशारा करते हुए कार से कुछ टूटने की बात कही। इस पर वह कार रोककर देखने लगे तो कार के बोनट पर कुछ ग्रीस जैसी चीज पड़ी हुई थी।
उन्होंने कार का बोनट खोलकर चैक किया मगर कुछ भी नहीं मिला।
इसके बाद वह वापस अपनी कार में आए तो देखा कि कार में रखा हुआ उनका बैग गायब था। बैग में एप्पल का
लैपटॉप, मोबाइल फोन और पर्स था। पर्स में उनके तीन एटीएम कार्ड और एक क्रेडिट कार्ड के अलावा कई अन्य जरुरी दस्तावेज थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।