Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRनोएडाकई थानों में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में

कई थानों में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में

जनसागर टुडे: धीरेन्द्र अवाना
नाेएडा । कोरोना के बढ़ते प्रकोप से यहा एक ओर जनता परेशान है। वही आम जनता व अपराधियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आने शुरु हो गये।आपको बता दे कि जिले के कई थानों में तैनात पुलिसकर्मी लगातार कोरोना पॉजिटिव होते जा रहे हैं जिससे पुलिस विभाग में भी कोरोना वायरस को लेकर अफरा-तफरी मची हुई है।

अब तक सैकड़ों पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।कुछ समय पूर्व ही एसीपी प्रथम नोएडा अंकिता शर्मा भी कोरोना संक्रमित है।अब जिले के कई थानाध्यक्ष जैसे थाना कासना प्रभारी विवेक त्रिवेदी,थाना बिसरख थाना प्रभारी अनीता चौहान एवं थाना फेस-2 थाना प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

बात करे कोरोना पॉजिटिव की तो सबसे ज्यादा करण पॉजिटिव थाना फेज-2 में है जहां इंस्पेक्टर सुजीत कुमार उपाध्याय तथा साथ सब इंस्पेक्टर एवं महिला कांस्टेबल और कांस्टेबल सहित 27 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव है।वही थाना फेज 3 में भी आठ पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव है इनमें से तीन चौकी प्रभारी तथा पांच पुलिसकर्मी फौरन पॉजिटिव है।

इसी तरह थाना कासना के थाना प्रभारी विवेक त्रिवेदी भी कोरोना पॉजिटिव है।इसी कड़ी में थाना बीटा-2 में भी आधा दर्जन पुलिसकर्मी पॉजिटिव हैं उनमें से एक सब इंस्पेक्टर तथा पांच कांस्टेबल शामिल है।इसी तरह थाना सूरजपुर में भी सब इंस्पेक्टर राहुल तथा महिला कॉन्स्टेबल वंदना सरिता एवं दीपा शामिल है।वही कांस्टेबलों में अमित,ललित आशीष राहुल और मनीष शामिल है उसी तरह थाना थाना सैक्टर-20 में 15 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव है। इनमें से दो सब इंस्पेक्टर हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल शामिल है। इसी तरह सेक्टर 49 में पांच सब इंस्पेक्टर तथा 4 कॉन्स्टेबल शामिल है।

इसी तरह थाना 58 में भी तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं।इनमें हेड कॉन्स्टेबल बिशन सिंह मावी का फोर्टिस अस्पताल नोएडा तथा वीरेंद्र प्रताप सिंह का मेरठ में इलाज चल रहा है जबकि राजकुमार त्यागी होम क्वॉरेंटाइन है।इसी तरह बादलपुर में भी पांच पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव है।थाना 39 में चार लोग पॉजिटिव है जिनमें सब इंस्पेक्टर भारती चौधरी एवं मनीषा सिंह शामिल है जबकि कांस्टेबल मुकेश और जितेंद्र कुमार शामिल है। इसी तरह थाना बिसरख में थाना प्रभारी अनीता चौहान एवं सब इंस्पेक्टर संजय सिंह और एक दीवान एक सिपाही करुणा पॉजिटिव है।

थाना दादरी में 3 इंस्पेक्टर और कांस्टेबल समेत 10 पुलिसकर्मी कोरोना कोरोना संस्कृत है संक्रमित है।इसी तरह अन्य स्थानों का भी यही हाल है।पुलिस महकमे में भी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।पुलिस अपराधियों को पकड़ने से भी डर रही है कहीं कोई अपराधी कोरोना पॉजिटिव ना मिले जाये।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img