कोविड-19 महामारी से बड़ी संख्या में लोग बीमारी से जूझ रहे हैं : विजयपाल चौधरी
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष विजयपाल चौधरी ने प्रशासन से अपील की है कि लगातार हो रही ऑक्सीज और दवाईयों की कालाबाजारी पर तत्काल प्रााव से अंकुश लगाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी प्रशासन की ओर से की जाए। कांग्रेस नेता ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण ायंकर रूप से फैल रहा है। शहर में ही बड़ी संख्या में लोग बीमारी से जूझ रहे हैं। अस्पतालों में बैड नहीं मिल रहे हैं और मरीजों को ऑक्सीज की जरूरत है। उधर, स्वार्थी लोग बड़ी संख्या में और ऑक्सीज दवाईयों की काला बाजारी पर उतर आए हैं।
ऐसे लोगों ने भी ऑक्सीज का स्टॉक कर लिया है जिन्हें फिलहाल इसकी कोई जरूरत नहीं है। इस वजह से शहर में ऑक्सीज के लिए मारामारी हो रही है। जरूरतमंद लोग रातों को ऑक्सीज सिलेंडर लेकर भटक रहे हैं। विजयपाल चौधरी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के बीच लोगों को दवाईयों काभी टोटा पड़ गया है।
कई जीवन रक्षक दवाईयों की कालाबाजारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ की टीम संक्रमण के इस दौर में पूरी मुस्तैदी के साथ लोगों की मद्द कर रही है। गुरुवार रात भी कम से कम चालीस लोगों की मद्द कर उन्हें ऑक्सीज उपलब्ध कराई गई।
कांग्रेस नेता ने कहा है कि महामारी के इस समय में जब लोग मौत से जूझ रहे हैं, ऑक्सीज और दवाईयों की कालाबाजारी से बड़ा कोई अपराध नहीं हो सकता। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए जो इस कार्य में लिप्त हैं