जन सागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश कांग्रेश किसान प्रकोष्ठ के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा आज हर व्यक्ति अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है । चारों तरफ हाहाकार है , जब इस महामारी से लड़ने का समय था तो भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ चुनाव की तैयारी की और बड़ी बड़ी रैलियां की हैं ।
अगर समय रहते भारतीय जनता पार्टी इस महामारी से लड़ने के लिए तैयारी करती तो आज भारत देश की यह स्थिति ना होती जो आज है। प्रतिदिन गाजियाबाद में
लगभग 10000 लोग इस महामारी के कारण मर रहे हैं। और भारतीय जनता पार्टी का एक भी जनप्रतिनिधि कहीं भी नहीं दिखाई दिया। किसी भी अस्पताल में ना तो बेड की व्यवस्था है
और ना ही ऑक्सीजन की जो 5 से 6 महीने मिले थे उसमें अस्पताल बनाए जा सकते थे । बेड की व्यवस्था की जा सकती थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ । तैयारी हुई तो सिर्फ चुनाव की भारतीय जनता पार्टी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है सत्ता यह पार्टी सिर्फ और सिर्फ सत्ता की भूखी है
आज देश में हाहाकार मचा हुआ है। चारों तरफ लोग मर रहे हैं और कालाबाजारी तेजी से हो रही है। इस पर भी प्रशासन लगाम नहीं लगा पा रहा है देश में हालात बहुत बुरे हैं । भारतीय जनता पार्टी सिर्फ बेचो नीति और लूट खाओ नीति पर काम कर रही है । पिछले साल बहुत अधिक लोग बेरोजगार हुए थे
जिनका रोजगार आज तक नहीं लगा ऊपर से महंगाई आसमान छू रही है और इस महामारी ने चारों तरफ हाहाकार मचा रखा है। लोग मर रहे हैं कोई भी सुनने वाला नहीं इसकी जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी है।