जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। लेकिन फिर भी लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हर मंगलवार को बाजार में साप्ताहिक बंदी होती है। लेकिन इस दौरान भी मंगलवार को घंटाघर चोपला मार्केट में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। दुकानों पर बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के कई लोग दिखे। चौपला मंदिर पर खास तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखी। हैरत की बात है कि दुकानदार भी सावधानी नहीं बरत रहे हैं । वह भी ग्राहकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। इस तरीके की लापरवाही शहर के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन सकती है। सभी को कड़ाई से कोरोना के नियमों का पालन करना होगा वरना गाजियाबाद में संक्रमण की रμतार तेज गति से आगे बढ़ेगी।