जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद । हिंडन श्मशान घाट पर संचालकों ने बोर्ड लगा दिया कि यहां दाह संस्कार के लिए जगह नहीं है। इसको लेकर पैनिक और फैल गया। ऐसे में निगम प्रशासन तुरंत एशन में आ गया।
अपर नगर आयुत प्रमोद कुमार अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और उन्होंने तुरंत ही इस बोर्ड को वहां से हटवा दिया। अपर नगर आयुत प्रमोद कुमार ने बताया कि माना कि हिंडन श्मशान घाट पर दाह संस्कार का दबाव है
मगर इसके बावजूद संचालकों द्वारा यह बोर्ड लगाना कि यहां दाह संस्कार के लिए अब जगह नहीं बची है, यह गलत है। इससे गाजियाबाद में पैनिक और बढ़ेगा। हिंडन श्मशान घाट पर वेटिंग भी कम नहीं चल रही है। सामान्य बीमारी से मौत होने वाले व्यति के शवों के दाह संस्कार के लिए आठ घंटे की वेटिंग चल रही है।
कोरोना संक्रमण से हुई मौत के बाद शव के दाह संस्कार की वेटिंग लंबी है। इसके लिए 12 घंटे तक की वेटिंग चल रही है।ा ट्टा श्मशान घाट शुरू होगा अपर नगर आयुत प्रमोद कुमार ने बताया कि अभी और श्मशान घाटों पर लकड़ी बेचने की टाल की सुविधा होगी। इसके लिए निगम कैला भट्टा में श्मशान घाट शुरू करेगा। इसके अलावा गुलधर और गांव सदरपुर के श्मशान घाट पर भी निगम प्लेटफॉर्म बनाएगा।