Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादगाजियाबाद : कल तक पैसे की हवा थी,आज हवा के पैसे हैं...

गाजियाबाद : कल तक पैसे की हवा थी,आज हवा के पैसे हैं “कटु सत्य”

सोमवार का दिन आम नागरिकों के साथ–साथ जिला शासन और प्रशासन पर कोरोना कहर बनकर टूटा

गाजियाबाद : कोरोना वायरस के कहर से शहर गाजियाबाद मैं आम नागरिक के साथ-साथ शासन और प्रशासन के अधिकारियों,जो कोरोना योद्धाओं के रूप में आम जनजीवन को बचाने का कार्य कर रहे थे,वह भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए,जो एक बहुत ही दुखित बात है,जो अधिकारी 24 घंटे नागरिकों की सुरक्षा में लगे हुए हैं,

जहां आम जनजीवन कोरोनावायरस से त्रस्त हो चुकी है,प्राइवेट अस्पतालों में कहीं भी कोई बेड खाली नहीं है,परेशान और दुखी परिजन अपने परिवार के सदस्यों को लेकर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक चक्कर लगाते दिखाई दे रहे हैं,पर उनको कहीं जगह नहीं मिल रही,

कुछ लोग रास्ते में ही दम तोड़ रहे हैं,श्मशान घाट का यह आलम है,लोगों को अपने परिजनों के लिए मुखाग्नि देने के लिए भी जगह नहीं मिल रही,ऑक्सीजन के लिए नागरिक दरबदर भटक रहे हैं,

कहते हैं (कल तक पैसे की हवा थी आज हवा के पैसे हैं) यह एक कटु सत्य है,हमें इस महामारी से प्रशासन का साथ देते हुए खुद ही लड़ना है,अपने और अपने परिवार को बचाते हुए प्रशासन का साथ देना है,जनप्रतिनिधि और विपक्ष के जनप्रतिनिधियों का कहीं अता पता नहीं है,

फोन मिलाने पर फोन नहीं रिसीव किया जाता,आम जनजीवन करे तो क्या करें, हमें इस पर प्रकाश डालने की अति आवश्यकता है, और अपनी आत्मविश्वास और हिम्मत से,आई हुई विपदा को दूर करना है,सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क हमारे जीवन का अभिप्राय बन चुका है,जिस पर हमें अमल करना है,जितना बन सके घर पर रहकर अपने परिवार और परिवार वालों की देखरेख में लगाएं,समय है मुश्किल उसको हमें संभालना है,जिंदगी संभालने को तो जिंदगी पड़ी है,अभी हमें वह लम्हा संभालना है,

जहां पर जिंदगी खड़ी है,जिस घर का चिराग बुझ जाता है,उसके घर वालों से पूछो उन पर क्या गुजरती है,विपक्ष आज भी ऐसे समय में देश के साथ ना खड़े होकर,आपस में ही सवाल जवाब कर रहे हैं,जो एक अनुचित है,और देश प्रेम के खिलाफ है,कहां गए वह नेता जो गरीबों का हमदर्द बनते थे,टेलीविजन पर आकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं,पर पीड़ित परिवार के घर पर आकर झांकना भी नहीं चाहते,हमें अपना बचाव खुद करना है,

हर नागरिक को जागरूक होना पड़ेगा,कि अपना बचाव कैसे करें,किसी भी आम नागरिक को इंजेक्शन नहीं मिल रहा,सरकार इतने इंजेक्शन मुहैया करा रही है,पर किसी जरूरतमंद को लाख कोशिश करने के बाद भी नहीं मिल रहा,हमें संभल कर रहना है,अपनी और अपने परिवार का बचाव करना हमारा प्रथम लक्ष्य है,

यह जनप्रतिनिधि सिर्फ चुनाव के समय ही आम नागरिकों के बीच में होते हैं,उनके दुख तकलीफों में नहीं,प्रशासन का साथ देते हुए उनकी दी हुई गाइड लाइन पर चलकर हमें इस महामारी पर अंकुश लगाना है, जय हिंद–अजय गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img