Saturday, April 19, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादशादी में गया था परिवार, चोरों ने खंगाला घर

शादी में गया था परिवार, चोरों ने खंगाला घर

जनसागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद। शादी में गए एक परिवार का चोरों ने घर साफ कर दिया। मेन गेट के ताले तोड़कर घर में घुसे चोर हजारों रुपए की नकदी और लाखों के जेवरात के अलावा अन्य सामान चोरी कर ले गए। पड़ोसियों की सूचना पर शादी से घर पहुंचे परिवार को चोरी का पता चला।

इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। थाना कविनगर क्षेत्र के सेक्टर 7 राजनगर में प्रेमचंद शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। वह प्राइवेट कंपनी से रिटायर्ड है।

उन्होंने बताया कि वह चचेरे भाई की बेटी की शादी में एनएच 9 पर स्थित वेब सिटी में परिवार के साथ शादी में गए थे। इस दौरान पड़ोसी श्रीपाल का उनके पास फोन आया और बताया कि मकान के ताले टूटे हुए हैं। ऐसा लगता है कि मकान में चोरी हो गई है।

जानकारी मिलने पर वह घर पहुंचे और देखा कि अलमारी की ताले टूटे हुए हैं और सारा सामान बिखरा हुआ है। उन्होंने बताया कि चोर 31 हजार 5 सौ रुपए की नगदी के अलावा तीन लाख 75 हजार रुपए की नगदी के अलावा अन्य सामान चुरा ले गए हैं।

उन्होंने बताया कि इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की।पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और चोरों की सुराग रस्सी की जा रही है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img