यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से फेल साबित हो रही है।
जन सागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। पूर्व सांसद, विधायक एवं चेयरमैन स्वर्गीय सुरेंद्र प्रकाश गोयल के पुत्र सुशांत सुरेंद्र प्रकाश गोयल ने गाजियाबाद जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल उठाए हुए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के होने के बावजूद गाजियाबाद की स्वास्थ्य व्यवस्था कोरोना काल में पूरी तरह से चरमरा गई है।
आज गाजियाबाद की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और भाजपा के जनप्रतिनिधयों पर सवालिया निशान लगा रही है। सुशांत सुरेंद्र प्रकाश गोयल का कहना है
कि गाजियाबाद ऐसा जनपद है जहां से भाजपा को हर चुनाव में झोली भरकर मिला है। वर्तमान की बात की जाए तो चार विधायक भाजपा से जनपद में हैं। प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग गाजियाबाद से ही हैं। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह को गाजियाबाद की हीजनता ने रिकॉर्ड वोटें देकर लोकसभा में भाजपा। इसके बावजूद आज गाजियाबाद की जनता के हाथ निराशा ही लगी है। सुशांत ने कहा है
कि आज गाजियाबाद के लोग कोरोना संक्रमण की दोहरी मार झेल रहे हैं। अस्पतालों में बैड और ऑक्सीजन का अकाल तो पड़ा ही है, साथ ही जनप्रतिनिधि भी सामने नहीं आ रहे हैं। जनपद में लगातार संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। कोरोना से मरने वालों की संया में लगातार इजाफा हो रहा है।
सुशांतसुरेंद्र प्रकाश गोयल ने कहा है कि वे खुद लगातार उन लोगों की मद्द कर रहे हैं जिनके फोन उनके पास आ रहे हैं। कई लोगों को ऑक्सीजन एवं बैड उन्होंने उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने कहा है कि आज कोरोना काल में गाजियाबाद में भाजपा के जनप्रतिनिधियों की भरमार होने के बावजूद यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से फेल साबित हो रही है।