गरीब परिवार के विषय के मरीजों के बारे में सोचे सरकारी अस्पताल
जन सागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। कांग्रेस के पार्षद मनोज चौधरी ने कोरोना संक्रमण काल में महामारी से लडऩे के लिए की गई तैयारियों पर सवालिया निशान लगाया है। पार्षद का कहना है कि कहने को गाजियाबाद जिला स्वास्थ्य राज्य मंत्री का गृह निवास हैं पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है लेकिन गाजियाबाद जिले के नागरिकों को कोरोना जैसी महा बीमारी से बचाने के लिए क्या तैयारी की दो सरकारी अस्पताल हैं सजंयनगर स्थित अस्पताल कोविड के मरीजों के उपचार के लिए तैयार किया गया है पिछले साल प्रदेश सरकार ने 23 वेंटिलेटर गाजियाबाद को दिये लेकिन तकनीकी स्टाफ नहीं होने की वजह से वे शो फीस बने हुए हैं एक नैचुरल ऑक्सीजन प्लांट लगा हुआ था वह पिछले छ महीने से खराब पडा हैं माननीय मंत्री अतुल गर्ग जी के संज्ञान में उपरोक्त विषय है जब आज एक एक वेंटिलेटर बेड बनाने की जरूरत है मानव जीवन के बचाने के लिए मेरा माननीय मंत्री से निवेदन है तत्काल प्रभाव से सरकारी अस्पताल को तकनीकी स्टाफ दिलवाने की कृपा करें कहने हमारे गाजियाबाद के प्राईवेट अस्पताल कोविड का ईलाज कर रहे है लेकिन हिडंन पार के सारे अस्पताल मे ज्यादातर दिल्ली के मरीज भर्ती हैं मेरा जिलाधिकारी महोदय से पहली प्राथमिकता गाजियाबाद के मरीजों को दी जाए कहने को प्राईवेट अस्पताल के प्रबंधक बडे बडे दावे ईलाज के कर रहे है लेकिन मोटी रकम लेकर दिल्ली के मरीजों का ईलाज कर रहे मै दिल्ली के मरीजों के ईलाज का विरोधी नहीं हूँ यह राष्ट्रीय आपदा हैं एक एक इंसान की जीवन अमूल्य हैं सभी ईलाज मिलना चाहिए लेकिन पहले गाजियाबाद के अस्पताल ओं मे गाजियाबाद के मरीजों को प्राथमिकता दे प्रशासन गंभीर होकर ध्यान दे कविनगर इंडस्ट्रीज एरिया में ऑक्सीजन गोयल नाम की ऐजेंसी कर रही हैं मेरी जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है बहुत बडे पैमाने शिकायत मिल रही हैं एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने की कृपा करें किसी भी कीमत पर ऑक्सीजनकी कालाबाजारी ना हो प्रभावी कदम उठाए जाये दोस्तों आज समय बुराई करने का नहीं है ना सरकार की कमी ढूंढने का समय आज हरेक राजनीति दल को एक होने का समय हैं आज पूरे देश को एक होकर हमें इस कोरोना वायरस से लडना हैं मेरा पूरे देश वासियों से निवेदन हैं जरूरी ना तो घर से ना निकले दो गज की दूरी का ध्यान रखें जान हैं जहान हैं समझे आज देश सभी डॉक्टर नर्सों व मेडिकल के पूरे स्टाफ का तेह दिल से धन्यवाद करता हूँ अपनी जान की बाजी लगाकर मानव जीवन की रक्षा कर रहे है पुलिस प्रशासन व नगर निगम के सभी अधिकारियों व जिलाधिकारी की पूरी टीम को तेह दिल से धन्यवाद व बधाई देता हूँ बुरे समय मे अच्छा कार्य कर रहे है मंत्री से मेरा निवेदन है गरीब परिवार के विषय के मरीजों के बारे में सोचे सरकारी अस्पताल मे बेड बढाने की कृपा करें