जन सागर टुडे संवाददाता
ट्रांस हिंडन। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते प्रभाव के कारण जहां एक ओर अस्पतालों में अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं। लोग ऑक्सीजन के लिए मारे मारे घूम रहे हैं। वही लोगों की मदद के लिए इंदिरापुरम गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और खालसा हेल्प इंटरनेशनल संस्था द्वारा संयुक्त रुप से कोविड-19 के लिए आॅक्सीजन का लंगर लगाया गया है गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आॅक्सीजन की कमी के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है|
तो कई मरीजों की मौत भी हो रही है ऐसे में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और खालसा हेल्प इंटरनेशनल द्वारा संयुक्त प्रयास किया जा रहा है। कि ऐसे लोगों को निशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाई जा सके इसके लिए इंदिरापुरम स्थित गुरुद्वारे फ्री ऑक्सीजन लंगर शुरू किया गया है उन्होंने बताया कि कल रात से यह सेवा शुरू की गई है।
अब तक सांस की तकलीफ से जूझ रहे लगभग 150 से अधिक मरीजों को राहत देकर उन्हें अस्पतालों में भेजा गया है। उन्हें बताया यह सेवा हर वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क उपलब्ध है साथियों ने बताया कि इस कार्य में संस्थाओं के साथ-साथ अन्य लोगों द्वारा भी सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि इस मुश्किल समय में आसानी से ऑक्सीजन उपलब्ध कराकर लोगों की जान बचाई जा सके उन्होंने बताया कि यह कार्य निरंतर जारी रहेगा।