जन सागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) सैनेटाइजेशन अभियान चला रहा है। साथ ही नगर निगम को स्थानांतरित नहीं होने वाली योजनाओं में भी फागिंग की जा रही है। जिससे संक्रमण के फैलाव पर रोक लगाई जा सकें। जीडीए ने जिन योजनाओं का स्थानांतरण नगर निगम को नहीं किया है| और उन कालोनियों में साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं खुद करता है। वहां सेनेटाइजेशन अभियान चलाया हुआ है।
इसमें मुख्य रुप से इंदिरापुरम, स्वर्णजयंतीपुरम, मधुबन बापूधाम योजना, कोयल एंक्लेव, इंद्रप्रस्थ एंक्लेव, राजनगर एक्सटेंशन आदि योजनाएं हैं। इन योजनाओं में फागिंग भी कराई जा रही है। जीडीए के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस को मारने के लिए सेनेटाइजेशन अभियान चलाया हुआ है ताकि क्षेत्र को वायरस मुक्त किया जा सके। वहीं, इन सभी कालोनियों में कोविड हेल्प डेस्क भी बनाई गई है। जिसपर कोविड से संबंधित जानकारी लोगों को दी जा रही है।
साथ ही कोविड के मानकों का पालन करने के लिए होर्डिंग, बैनर पोस्टर भी लगा रहा है। जीडीए सचिव संतोष कुमार राय ने बताया कि जिन कालोनियों में प्राधिकरण देखरेख करता है, वहां सेनेटाइजेशन अभियान चलाया हुआ है। कोरोना को लेकर जीडीए के कर्मचारी लगातार सैनेटाइजेशन का कार्य कर रहे है।