जैन सागर टुडे /धीरेंद्र अवाना
नोएडा। किसान एकता संघ की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में कैंप कार्यालय दनकौर में सम्पन्न हुई।राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि आगामी 24 सितम्बर को किसान एकता संघ के बैनर तले नौएडा में निजी स्कूलों में हो रही मनमानी एवं शोषण के खिलाफ एसीसी कान्वेंट स्कूल सेक्टर 33 नोएडा में ग्रामीण किसानों के बच्चों एवम उनके माता पिता के आर्थिक एवम मानसिक शोषण करने तथा प्रशासन,नोएडा प्राधिकरण राज्य सरकार व केंद्र सरकार के निर्देशो को न मानकर अपनी हट धर्मिता पर उतारू है।नोएडा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन प्राइवेट स्कूलों पर उनकी तानाशाही पर प्रतिबंध लगाने में नाकाम साबित हो रहे है। जिसके विरोध में 24 सितम्बर को होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया सभी पदाधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा महापंचायत में पहुचने का आह्वान किया गया इस मौके पर चौ बाली सिंह,सोरन प्रधान,देशराज नागर,रमेश कसाना,जयबीर नागर,मनोज नागर,बले नागर,सतीश कनारसी,अरबिद सैकेटरी,कृष्ण नागर,बिज्जन नागर,ओमबीर समसपुर,दुर्गेश शर्मा सहित आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।