और इस बार भी वह मदद करने से पीछे नहीं हटेंगे
जन सागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद । दिन व दिन भयाभय होती कोरोना महामारी की स्थिति ने सभी को भय के साये में लाकर खड़ा कर दिया है और आये दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा भी हो रहा है । जिसको लेकर प्रशासन ने पूरी तरह सख्त रवैया अपनाया हुआ है ।
इसी को लेकर पूर्वांचल समाज के संयोजक व वार्ड 35 अकबरपुर बहरामपुर के पार्षद पिंटू सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि हर हाल में कोरोना से बचाव करना है और जितना हो से घर कम ही निकले । पिंटू सिंह ने जनपद वासियों से कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने की भावुक अपील की है ।
उन्होंने कहा कि जिस तरह कोरोना पर जीत पाने को पिछले साल जनता ने सहयोग किया था उसी तरह के सहयोग की अब आवश्यकता है । जब भी आप घर से बाहर निकले तो मास्क अवश्य लगाएं । दो गज की दूरी है बहुत जरुरी , इस बात को कतई नहीं भूले । हाथों को साबुन व सैनेटाइजर से बार बार धोते रहे । पिंटू सिंह ने कहा कि इस संकट की घड़ी में मैं जनता जनार्दन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं । बता दें कि पिंटू सिंह ने पिछले साल लगे लॉकडाउन में भी जनता हर तरह से मदद की थी और इस बार भी वह मदद करने से पीछे नहीं हटेंगे