मुरादनगर : भाजपा के जिला महामंत्री गोपाल अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर से सारी दुनिया गुजर रही है 1 साल सभी ने इस महामारी का डटकर मुकाबला किया है इसी तरह एक साथ डटकर हम इसका मुकाबला कर इसको हरा सकते हैं उन्होंने कहा जीवन में सकारात्मक अपनाएं क्योंकि सकारात्मक शिक्षा ही जीवन में कुछ आयाम तक ऊपर पहुंचा सकती है उन्होंने कहा जितने भी अविष्कार हुए हैं उनमें सबकी सोच सकारात्मक ही थी नकारात्मक सोच कभी नवनिर्माण नहीं कर सकती उन्होंने कहा दिमाग में सकारात्मक विचार भरे जाए तो नकारात्मक विचार अपनी जगह नहीं बना सकते उन्होंने कहा प्रकृति का नियम है यदि खेत में बीज ना डाला जाए तो फसल भी पैदा नहीं होगी उसकी जगह घास फूस पैदा होंगे उन्होंने कहा जिसके पास जो होता है वही वह दूसरे को बांटता है दुखी व्यक्ति दुख बैठता है सुखी व्यक्ति सुख बैठता है ज्ञानी व्यक्ति ज्ञान बांटता है भ्रमित व्यक्ति भ़म बांटता है जो खुद डरा हुआ है वह दूसरे को डराता है जो दबा हुआ है वह दूसरे को दबाता है जो चमका हुआ है वह दूसरे को चमकाता है उन्होंने कहा कोरोना बीमारी से लड़ने के लिए हमें एक दूसरे की सहायता करनी है एक दूसरे से दूरी बनानी है सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना है तभी हम सब मिलकर इस बीमारी को देश से भगा पाएंगे