Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादहिंडन मोक्ष स्थली पर यदि वेटिंग है तो

हिंडन मोक्ष स्थली पर यदि वेटिंग है तो

नगरीय क्षेत्र में 8 ओर भी शमशान घाट हैं जहां पर समय रहते दाह संस्कार कराया जा सकता है  
जन सागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद । कोरोना की दूसरी वेब का असर हिंडन मोक्ष स्थली पर साफतौर पर देखने को मिल रहा है। पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से यहां पर दाह संस्कार के लिए आने वाले शवों को कई कई घंटे इंतजार के बाद अंतिम संस्कार किया जा रहा है। स्थिति सुधरने के बजाये अब शवों को 8 से दस घंटे वेटिंग का समय दिया जा रहा है।

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब शवों के दाह संस्कार को लेकर भी एक बड़ी समस्या लोगों के सामने बनी हुई है। हिंडन मोक्ष स्थली पर यदि वेटिंग है तो नगरीय क्षेत्र में 8 ओर भी शमशान घाट हैं जहां पर समय रहते दाह संस्कार कराया जा सकता है।

बता दें कि नगरीय क्षेत्र हिंडन मोक्ष स्थली के अलावा करहैडा, सीमापुरी, इंदिरापुरम, खोडा कालोनी, गुलधर, शास्त्रीनगर,विजयनगर व कनावनी में शमशान घाट की व्यवस्था है।

यहां पर गाजियाबाद नगर निगम की ओर से विकास कार्य कराये गये हैं और चारदीवारी तक की व्यवस्था की गई है। यदि मोक्ष स्थली हिंडन पर वेटिंग है तो नगर के रहने वाले लोग इन शमशान घाटों का इस्तेमाल कर सकते हैं और लोगों को जो समस्या का सामना करना पड़ रहा है उसका भी निस्तारण हो जायेगा। हिंडन मोक्ष स्थली के अलावा अन्य शमशान घाटों पर लकड़ी आदि की भी पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img