जन सागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : सपा के महानगर सचिव लालजीत यादव ने कहा कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है लेकिन फिर भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। यदि लोगों ने लापरवाही बरतनी कम नहीं की तो वह अपने साथ-साथ अपने परिवार के लोगों की जान को भी जोखिम में डालने का काम कर रहे हैं। उन्होने कहा कि इस वायरस से बचने का एकमात्र तरीका सोशल डिस्टेंसिंग और 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी का पालन करना बहुत आवश्यक है ! उन्होंने ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि हमारी और आपकी जागरूकता ही हमारे और आपके साथ हमारे पूरे परिवार को सुरक्षित रखने का काम करेगी ! जब हमारा परिवार सुरक्षित होगा ,हमारा समाज सुरक्षित होगा तो पूरा देश सुरक्षित रहेगा। हमें संकल्प लेना होगा कि हम अन्य लोगों को भी सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने के लिए जागरूक करें