जनसागर टुडे संवाददाता धीरेन्द्र अवाना
नोएडा। नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में इस बार के आग लग गई।आज की सूचना पाकर वहां पहुंची गम दमकल विभाग की आठ गाड़ियों में ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग के चलते आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था।मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बहलोलपुर गांव में एक कबाड़ी का गोदाम है।आज बुधवार दोपहर में गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई।आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर दमकल विभाग की 8 गाड़ियां पहुंची और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।जहां पर आग लगी थी वहां के घनी बस्ती थी दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग को फैलने से बचाया।
आपको बता देती सिकरी 10 दिन पहले इसी इसी गांव में आग लग गई थी जिसमें सैकड़ो जोगिया जलकर राख हो गई थी जिस हादसे में जुम्मा समूची मौत लिख हो गई थी उस हाथ से को वेल्लोर पगली कांड का नाम दिया गया वेल्लोर चीज क्यों में लगी आग सर मुख्यमंत्री आदि सोना करनी भी दुख जताया उन्होंने जिलाधिकारी सुभाष l y को मिलो लोगों के हर संभव मदद करने का आदेश दिया