तय मूल्य से अधिक लेने पर होगी कारवाई: एडीएम
दैनिक जन सागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। शहर के सरकारी एवं निजी सरकारी कोविड-19 अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की की मांग को देखते हुये जिला प्रशासन सचेत हो गया है। एडीएम प्रशासन का कार्यभार देख रहे एडीएम भूमि कमलेश कुमार ने अधिकारियो संग बैठक की ताकि आॅक्सीजन व इंजेक्शन की कमी नहीं होने पाए। उन्होने ड्रग इस्पेक्टर से इंजैक्शन के सबंध में पूरा विवरण लेने के बाद कहा कि यदि कही तय मूल्य से अधिक का मामला प्रकाश में आया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। कालाबाजारी वाले के खिलाफ एनएसए तक
लगेगी जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित हुई बैठक में एडीएम
भूमि कमलेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को अब रेमडेसिविर इंजेक्शन निर्धारित प्रारूप पर सूचना देने के बाद ही उपलब्ध होगा। सूचना का सीएमओ कार्यालय से सत्यापन भी होगा। उन्होंने बताया कि पैरासिटामॉल, आइवरमैक्टिन, विटामिन सी, बी कांप्लेक्स आदि की भरपूर मात्रा जिले में उपलब्ध है। किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। फेबीμलू टैबलेट का जिले में सरकारी नियंत्रण से वितरण किया जाएगा। रेमडेसिविर इंजेक्शन की डोज उपलब्ध कराने के लिये मरीजों को मोबाइल नंबर, वाइटल्स का विवरण, पिछले चार दिन की बुखार की स्थिति, आॅक्सीजन लेवल, गंभीर बीमारी का विवरण, डॉक्टर का लिखित पर्चा, कोविड-19 रिपोर्ट, आधार कार्ड सीएमओ कार्यालय में जमा कराएंगे। इसका परीक्षण कर उक्त व्यक्ति को निर्धारित थोक दर पर इंजेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।
कोई भी अस्पताल, मेडिकल स्टोर इसकी अवैध बिक्री करता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।