जनसागर टुडे /सूरज सिंह
वाराणसी -मां कोरोना संक्रमित हैं, उनके लिए दवा लेने गए थे। ठीक है, दवा नहीं देनी थी तो मेडिकल स्टोर संचालक को गालीगलौज, बदसलूकी और मारपीट भी तो नहीं करनी चाहिए थी। शराब पिए ही हुए थे, बर्दाश्त नहीं हुआ तो दो दोस्तों को बुलाकर गुस्से में गोली मार दी। यह बातें भेलूपुर थाने की पुलिस से रविवार को महमूरगंज निवासी पेशे से मोती के कारोबारी अजय कुमार वर्मा ने मेडिकल स्टोर संचालक पंकज राय को गोली मारने की घटना के संबंध में कहीं। अजय के साथ वारदात के दौरान मौजूद रहे उसके दो दोस्तों संत रघुवर नगर के सागर और महमूरगंज के अनिल प्रजापति को भी गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त अजय की लाइसेंसी रिवॉल्वर और कारतूस जब्त कर लिया है।महमूरगंज क्षेत्र में ही रहने वाले पंकज राय का उनके घर से थोड़ी दूर पर मेडिकल स्टोर है। पंकज के अनुसार शनिवार की रात वह शटर का आधा हिस्सा गिरा कर दुकान का हिसाब-किताब देख रहे थे। इसी बीच दो युवक आए और दवा मांगे तो उन्होंने कहा कि दुकान बंद हो गई है। इस पर दोनों कहासुनी और गालीगलौज करने लगे। थोड़ी ही देर बाद वह पुन: अपने एक साथी के साथ आए और गोली मार दी। पंकज को मलदहिया स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों के अनुसार पंकज की हालत फिलहाल स्थिर है।