जनसागर टुडे
ब्रासीलिया : ब्राजील में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 33,057 नए मामले की पुष्टि हुई है और 739 लोगों की मौत हुई है।
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में 33,057 नए मामले दर्ज किए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या 4,528,240 हो गई। तथा इसी अवधि में 739 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 136,532 हो गई है।
ब्राजील का सबसे अधिक आबादी वाला प्रांत साओ पाउलो कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है यहां बीमारी से 33,927 होगों की मौत हुई है। इसके बाद रियो डी जनेरियो में 17,634 मौतें हुई हैं।
कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में इस ब्राजील, अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।