जनसागर टुडे
मोदीनगर। हिंदू युवा वाहिनी के नाम को लेकर हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ता ही आपस में एक दूसरे पर फर्जी होने का आरोप लगा रहे हैं ! अभी हाल में ही दिल्ली से रजिस्टर्ड हिंदू युवा वाहिनी द्वारा आकाश वर्मा को गाजियाबाद का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है जिन्हें हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी फर्जी होने का आरोप लगा रहे हैं ! इसे लेकर उत्तर प्रदेश से रजिस्टर्ड हिंदू युवा वाहिनी के कुछ पुराने कार्यकर्ताओ ने पुलिस के आलाधिकारियो को शिकायत की है, जिसे लेकर जांच बैठा दी गयी है। साथ ही दोनो संगठन आमने सामने आ गये है। सबसे बड़ी बात यह है कि दोनों ही संगठन हिंदू युवा वाहिनी के नाम से ही हैं और दोनों खुद को सही होने का दावा कर रहे हैं ! इस बात को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष मुरादनगर के गांव काकडा निवासी आयुष त्यागी ने थाने पंहुचे लिखित तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि शहर के हाइवे से लेकर जनपदभर में इन दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो लगाकर मोदीनगर निवासी आकाश वर्मा को हिंदू युवा वाहिनी का जिलाध्यक्ष दर्शा रहे है। शुक्रवार को हिंदू युवा वाहिनी के ही नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आकाश वर्मा अपनी पूरी टीम के साथ मोदीनगर थाने एवं नंद ग्राम थाने पहुंचे और वहां के प्रभारी के सामने सभी साक्ष्य पेश किए ! आकाश वर्मा का कहना है कि उनके पास हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष होने के सभी सबूत हैं फिर आयुष त्यागी ने उन्हें किस आधार पर फर्जी कहा है यह आयुष त्यागी भी साबित करें ! इस मौके पर आकाश वर्मा के समर्थक विपिन सोनी, कुबेर त्यागी ,शिवकुमार त्यागी, धीरज पांडे ,सुमित बंसल, डैनी राजपूत और कई लोग मौजूद रहे !
हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष आयुष त्यागी का आरोप है कि वह फर्जी संगठन है, उस संगठन के कार्यकर्ताओ पर अवैध वसूली करने का आरोप लगा है। उनका कहना है कि हिंन्दू युवा वाहिनी उत्तर प्रदेश के संरक्षक गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है। इसका फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन दिल्ली के भजनपुरा सोसाईटी से दिखाया गया है, जब कि मुख्यमंत्री इस संगठन के संरक्षक नही है। फर्जीवाडा तरीके से की जा रही वसूली को लेकर दोनो संगठन आमने सामने आ गये है। आयुष त्यागी के समर्थक सुबोध कुमार, नीरज कुमार, विकास, धर्मेन्द्र सहित कई लोगो ने शिकायत कर संगठन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर फर्जीवाडा करने वालो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। दोनों हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र सिहं ने सारे मामले की जांच बैठा दी है जिससे कि मालूम हो सके कि सच क्या है।