जनसागर टुडे
बलिया – वैसे तो उत्तर प्रदेश और बिहार में भोजपुरी एक्टर लोक गायक वह कलाकारों की कमी नहीं है लेकिन उन्ही में से कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में विशेष माना जाता है ! ऐसे ही नामों में एक उभरता हुआ ऐसा नाम है जिनकी गिनती अब बेहतरीन लोक गायकों में शुरू हो चुकी है ! लोक गायक कोई और नहीं बल्कि बलिया के रहने वाले बलवीर सिंह हैं जिन्होंने अब तक ऐसे कई भोजपुरी एल्बम बनाए हैं जो लोगों को बेहद पसंद आया !
अपने भोजपुरिया अंदाज में सिंगर बलवीर सिंह अपने गीतों से लोगों पर जादू करने का काम कर रहे हैं जिससे कि हर कोई उनका कायल हो रहा है ! लोगों के इसी पसंद को ध्यान में रखकर सिंगर बलवीर बावरा ने एक से बढ़कर एक भोजपुरी एल्बम बढ़ाने का काम किया जिनमें “मनिहरवा नाप ले ले बा, गोरिया हो 30 जनवरी के, पसंद बाड़ू बबूआन के ,खाके लहरी रे, और कमरिया दुखाता राजा जी, भोजपुरी एल्बम ने तो श्रोताओं पर जादू कर दिया और बलवीर सिंह इन गानों को लेकर काफी चर्चाओं में रहे ! जब जनसागर टुडे की टीम ने लोक गायक बलवीर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि श्रोताओं का प्यार बड़ों का आशीर्वाद ही उनकी कामयाबी की सीढ़ी है जिसकी बदौलत वह आगे बढ़ रहे हैं ! वह हमेशा ऐसे गीत ही गाना चाहते हैं जो श्रोताओं को पसंद आए और वह गीत अश्लीलता से दूर हो !