जन सागर टुडे
वाराणसी -टीवी के मशहूर रियलिटी शो सुर-संग्राम की विनर एवं भोजपुरी की मशहूर गायिका ममता राउत विगत 09 दिसम्बर 2020 को बोकारो स्टील सिटी, झारखण्ड में सौम्य सरगम (सोनू जी) के साथ शादी कर दांपत्य सूत्र में बंध गईं। कोरोना महामारी को देखते हुए शादी की रस्म दोनों पक्ष के कुछ पारिवारिक लोगों की मौजूदगी में अदा की गयी। वर-वधूू को हमारी ओर से हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं। गौरतलब है कि ममता राउत एक ऐसी गायिका हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा को विभिन्न गीतों और टीवी शोज के जरिये साबित किया है। ममता ने अपने बचपन से ही गाना शुरू कर दिया था। वह बहुत सारी भोजपुरी फिल्मों में अपनी गायिकी का जौहर दिखा चुकी हैं. स्टार प्लस चैनल के शो “द वॉइस इंडिया” में भी ममता राउत ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। उल्लेखनीय है कि ममता ने अपने गायन करियर की शुरुआत 2010 में आए, महुआ टीवी चैनल के रियलिटी शो “सुर संग्राम सीजन 2” से की थी। इस शो की वह विजेता बनी थी। सुर संग्राम शो में उन्हें रवि किशन, कल्पना पटवारी, मालिनी अवस्थी और मनोज तिवारी द्वारा खूब प्रशंसा मिली थी और वह घर घर में अपनी एक पहचान बनाने में कामयाब रहीं। इस शो की विनर बनने के बाद ममता एक और टीवी शो “भारत की शान सीजन 2” की विजेता बनीं। इस शो के जज इस्माईल दरबार और उषा उत्थुप थे। ममता राउत सैकड़ों भोजपुरी फिल्मों में गाने गा चुकी हैं। इसके अलावा उड़िया, पंजाबी, नेपाली, मराठी और हिंदी में भी प्लेबैक सिंगिंग कर चुकी हैं। ममता सैकड़ों स्टेज प्रोग्राम भी कर चुकी हैं और नेपाल, भूटान, क़तर, दुबई देशों में लाइव परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत चुकी हैं. उन्हें बहुत सारे अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है।
ममता राउत को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं। वह ऐसी ही खुश रहें और अपने गीतों से हम सब का मनोरंजन करती रहें।