ग्रेटर नोएडा:समाजवादी पार्टी गौतम बुद्ध नगर इकाई की जनवरी माह की मासिक बैठक शनिवार को सूरजपुर स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचाल जबन जिला महासचिव श्याम सिंह भाटी ने किया। बैठक में आगामी पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव ने कहा कि भाजपा की तानाशाही के चलते आज देश प्रदेश के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। देश की रीढ़ कहे जाने वाले अन्नदाता का शोषण हो रहा है। भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ आज देश भर का किसान सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहा है, लेकिन सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान सरकार जनता को राहत प्रदान करने के बजाय उन्हें महंगाई की आग में झौंकने का काम कर रही है। देश में बेरोजगारी का विस्फोट हो गया है शिक्षित नौजवान दर-दर की ठोकरें खा रहा है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान जनता आज अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री कार्यकाल को याद कर रही है। सभी कार्यकर्ताओं को गांव गांव जाकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करते हुए, समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करे। इस मौके पर मुख्य रूप से राजकुमार भाटी, नरेंद्र नागर, इंद्रपाल छौंकर, विजेंदर नागर, इन्द्र प्रधान, कमल भाटी, सुधीर तोमर, औरंगजेब अली, जतन भाटी, कृष्णा चौहान, फिरदोस शहनाज, सुरेंद्र नागर, जगबीर नम्बरदार, उपदेश नागर, विनोद लोहिया, अनीस अहमद, वीरेंद्र शर्मा, शौकत अली चेची, दीपक नागर, विकास भनौता, अक्षय चौधरी, जय यादव, हसरूद्दीन खान, जगत खारी, हैप्पी पंडित, मुकेश त्यागी, ओमवीर सेन, सत्यप्रकाश नागर, रोहित बैसोया, नीरज एडवोकेट, कुलभूषण शर्मा, वकील सिद्दीकी, अकबर खान, कपिल ननका, मिंटी खारी, सुभाष भाटी, सुनील बदौली, सतेंदर खारी, हरीश ठाकुर, गजेंद्र भाटी, चौधरी हसरूद्दीन, कुलदीप भाटी, संजय धीरान, ललित यादव, बॉबी खारी, कृष्ण नागर, सुरेंद्र एडवोकेट, विजेंद्र चौहान, राकेश नागर, समय भाटी, विक्रम टाइगर, राहुल आर्यन, शाहरुख चौधरी, सीपी सोलंकी, सुमित नागर, हारून सैफी, रघुराज यादव, रहीमुद्दीन खान, यतेंद्र नागर, संजीव नागर, तेजपाल तोमर, प्रदीप शर्मा, आदि मौजूद रहे।