नोएडा:गौतमबुद्ध नगर के दादरी में आज पीस पार्टी की एक मीटिंग प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा चौ जगबीर सांगवान की अध्यक्षता में हुई।जिसमें पीस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता श्री संजय गुर्जर जी , किसान मोर्चा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डा अमीर हसन जी , पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवराज सिंह पंवार जी , पश्चिम प्रदेश महामन्त्री श्री सुमित नागर जी , बुलन्दशहर जिला अध्यक्ष डा सुजात अली व किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव जनाब रियाजुद्दीन सैफी व गाजियबाद किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री तरुण आवेग आदि पदाधिकारी शामिल हुए ।राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता श्री संजय गुर्जर जी ने पार्टी में नये लोगों को सामिल कर संगठन मजबूत करने , जिला पंचायत व प्रधानी के चुनाव हेतु प्रत्यासी तय करने , विधान सभा के लिए बुन्देलखन्ड व पश्चिमांचल में तैयारी व प्रत्यासी चयन करने और विशाल आबादी के उत्तर प्रदेश के विभाजन व चार नये राज्य-पूर्वांचल , अवध , बुन्देलखन्ड व पश्चिमांचल निर्माण के लिए आन्दोलन की रणनीति तैयार करने का प्रस्ताव रखा।विचार विमर्श के बाद तय हुआ कि बुन्देलखन्ड व पश्चिमांचल के जिलों में जहां पीस पार्टी का गठन नहीं हुआ या संगठन की दृष्टि से कमजोर जिलों में पहुंच कर पहले संगठन मजबूत किया जाये ।साथ के साथ जिला पंचायत के प्रत्यासियों का चयन भी किया जाये ?आगामी विधान सभा चुनावों के प्रत्याशी राष्ट्रीय चयन समति तय करके घोषणा कर रही है।जिन सीटों पर आभी चयन नहीं हुआ और पीस पार्टी के वोट बैंक के समीकरण से सीट मजबूत है तो वहां प्रत्याशी चयन करके नाम अनुमोदन के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पास भेजा जायेगा।यूपी के विभाजन के लिए पीस पार्टी के सोशल मीडिया पर ग्रुप बना कर पीस पार्टी के पदाधिकारी/ कार्यकर्ताओं व मांग का समर्थन करने वाले लोगों को गुरुपों से जोडा जायेगा ।