ग्रेटर नोएडा:प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव के निर्देश पर “गांव-गांव पांव-पांव”अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ताओं ने जेवर विधानसभा और दादरी विधानसभा के 10 गांव का दौरा किया। कार्यकर्ताओं ने बेरोजगार युवाओं का ब्योरा जुटाया और उन्हें रोजगार दिलाने का आश्वासन दिया। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान 700 नए सदस्य बनाए। प्रगतिशील समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लोकेश भाटी के नेतृत्व में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संतवीर भाटी नेतृत्व में कार्यकर्ता क्षेत्र के गांव खेरली, मंडी श्यामनगर, बुलंद खेड़ा, चीती, जॉनीपुरा में पहुंचे। जिलध्यक्ष हरेंद्र भाटी बबल के नेतृत्व में देवला, तिलपता, सूरजपुर, कैलाशपुर, श्योराजपुर गांव में चौपाल लगाकर कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को बताया कि मौजूदा सरकार युवा विरोधी कार्यकर्ताओं ने बेरोजगार युवाओं का ब्यौरा भी जुटाया और उन्हें रोजगार दिलवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर लोकेश भाटी राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी और नितिन शर्मा, निशांत, गौरव गोयल, विकास गर्ग, संता प्रधान, सचिन गुर्जर, हिमांशु, सिद्धार्थ ब्लाक प्रमुख हस्तिनापुर, मुकेश यादव जिला प्रभारी मेरठ, जवाहर सिंह, सोनू चौधरी, वीरेंद्र सिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे।