Friday, November 22, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRमिहिर दल ने किया गुर्जर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान

मिहिर दल ने किया गुर्जर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान

ग्रेटर नोएडा।मिहिर दल द्वारा रविवार को गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान ग्रेटर नोएडा के प्रांगण में राजस्थान गुर्जर आरक्षण समिति के सदस्यों व गुर्जर समाज की विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख समाज सेवी नेपाल सिंह कसाना ने की तथा संचालन मिहिर दल के संस्थापक दीपक प्रतिहार द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र विजय बैंसला उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली से विधायक मदनलाल, अंतराम तवर, रणवीर चंदीला, रमन पाल सिंह व श्याम सिंह भाटी एडवोकेट, विदित चौधरी शामिल हुए इस मौके पर विजय बैंसला ने कहा की शिक्षा से ही समाज की तरक्की के रास्ते खुलते हैं यदि समाज को आगे बढ़ाना है तो हम सबको मिलकर अपने बच्चों को शिक्षित बनाना होगा शिक्षा से ही व्यक्ति का बौद्धिक स्तर और सामाजिक स्तर सुधरता है और कहा कि जिस प्रकार से हमारे समाज में बॉडी बनाने का शौक चल रहा है वह समाज के लिए घातक सिद्ध हो सकता है क्योंकि बॉडी बनाने के चक्कर में यू नौजवान तरह-तरह के जो पदार्थ खा रहे हैं उससे शरीर को नुकसान होता है और लगातार हम  नौजवानों को खोने का काम कर रहे हैं उन्होंने मंच के माध्यम से उपस्थित जनसमूह से अपील करते हुए कहा कि हमें आज यह संकल्प लेकर काम करना होगा कि हमें अपने आगे आने वाली पीढ़ियों को शिक्षा के महत्व को बताने के लिए प्रत्येक गांव में पंचायते करने होंगी कार्यक्रम में दिल्ली से विधायक मदनलाल ने कहा कि गुर्जर समाज का स्वर्णिम इतिहास रहा है हम सबको उसी इतिहास को याद करते हुए आगे आना पड़ेगा जिससे हमारा समाज एक मंच पर आकर आ गए कार्य कर सकें उन्होंने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला द्वारा जो कार्य गुर्जर समाज के लिए किया गया है उसको यह समाज आजीवन याद रखेगा कार्यक्रम में गुर्जर समाज के डॉक्टर, इंजीनियर,खिलाडी, पर्यावरणविद, सामाजिक कार्यकर्ताओं व कलाकारों को शॉल भेंट करके व पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से नमित भाटी,  उमेश आधाना, विक्रांत तोगड,मुकुल चौधरी, अनुज चौधरी, काल, प्रदीप, राहुल राकेश नागर, सतवीर सिराधना आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img