जन सागर टुडे
लखनऊ – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन पर जिलाधिकारी एवं मंडल आयुक्त के नेतृत्व में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा मंडलायुक्त सभागार में मिशन नारी शक्ति का कार्यक्रम हुआ ! इस दौरान मुख्य अतिथि नागरिक आपूर्ति ए डी एम द्वारा मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान,के विषय में विस्तृत जानकारी दिए ! इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी द्वारा मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा ,नारी सम्मान एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी जनहित और नारी हीत की योजना को विस्तार रूप में बताते हुए योद्धा पात्र को प्रशस्ति पत्र वितरित भी किया गया ! प्रदेश की नारी हित कल्याण योजना से जुड़ने के लिए उपस्थित विभागों एवं रूद्र नारी उत्थान सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं अन्य संस्था के लोगों को जागरूक कर प्रोत्साहन बढ़ाए ! एडिशनल एसपी(महिला) ,स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, श्रम विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, रूद्र नारी उत्थान सेवा समिति,के लोगों ने मिशन नारी शक्ति के विषय में अपने अपने विचार व्यक्त किए !कार्यक्रम का समापन जिला प्रोवेशन अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी द्वारा किया गया ! कार्यक्रम में रूद्र नारी उत्थान सेवा समिति वाराणसी के सलाहकार व बोर्ड ऑफ मेंबर मनोज गुप्ता, प्रभारी ममता , सचिव काजल तिवारी , संगठन मंत्री साधना , जिला संयोजक सुमिता , मीडिया प्रभारी अमन , बलवंत , सदस्य अनु , आदि उपस्थित रहे।