नोएडा:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के सम्बन्ध में नारी सशक्तिकरण सम्मान हेतु
अभियान चलाया जा रहा है।विशेष अभियान मिशन शक्ति के अंतर्गत आज दिनांक 23.10.2020 को प्रदेश के समस्त 1535 थानों में महिला एवं बाल सहायता कक्ष का शुभारंभ करने के लिए वीडियो काॅन्फ्रेसिंग की गयी थी।जिसमें सभी जनपदों से महिला एवं बाल सहायता कक्ष का शुभारंभ करने के लिए एक एक थानें को चिन्हित किया गया था।वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में जुडे सभी जनपदों ने मिशन शक्ति के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रमों का विवरण मुख्यमन्त्री के सामने प्रस्तुत किया।इसी क्रम में पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह द्वारा मिशन शक्ति के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रमों को मुख्यमन्त्री के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रस्तुत किया गया एवं इस कार्यक्रम में आमन्त्रित की गयी आई0टी0आई काॅलेज की प्रिंसिपल श्रीमति इन्दु गोयल ने महिलाओं को जागरूक किये जाने संबंधित कार्यक्रम मिशन शक्ति के बारे में महिलाओं की ओर से फीडबैक दिया गया। इस मौके पर थाना फेस 2 पर क्षेत्रीय महिलाओं/बालिकाओं को संवाद सुनने हेतु बुलाया गया था महिला अपराध को पुलिस तक पहुंचाने व अवगत कराने को लेकर चर्चा की गई।सभी ने इस माध्यम को बहुत ही उपयोगी बताया।इस मौके पर जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर,अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था व डीसीपी महिला सुरक्षा, डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।