Friday, November 22, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRनोएडा में एक मां ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया

नोएडा में एक मां ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया

नोएडा:

माँ के लिए बच्चे की खुशी से बढ़कर शायद ही कुछ होगा।बच्चों के लिए माँ बाप उम्मीद से ज्यादा करते है तथा उनके जन्म पर ढ़ेर सारी खुशिया भी मनाते है।ऐसा ही एक अजब मामला नोएडा में दिखने को मिला।अजब इसलिए कहा जा रहा है कि लोग भगवान से एक दो बच्चे की विनती करते लेकिन कभी कुछ ऐसा भी हो जाता है कि उसको इच्छा से अधिक तीन बच्चे एकसाथ मिल जाते तो ताजुब की होता है।आपको वता दे कि नोएडा में एक मां ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म लिया।नोएडा के भंगेल गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला ने मंगलवार को एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया है। स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर और नर्सिग स्टाफ सामान्य प्रसव से तीन बच्चियों के जन्म को उपलब्धि मान रहा है। प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की डॉक्टर मीरा ने यह जानकारी दी और कहा कि यह संयोग है कि तीनों लड़कियां ही हैं। उन्होंने बताया कि सीएचसी भंगेल में यह इस तरह का पहला मामला है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल अधीक्षक डॉक्टर यतेंद्र ने बताया कि नया गांव निवासी निशा (30) मंगलवार सुबह प्रसव पीड़ा होने पर पति रुपेंद्र के साथ सीएचसी पहुंची थी।यहां स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मीरा पाठक ने प्रसव से पूर्व उसकी जांच की। जांच के बाद डॉक्टर ने सामान्य प्रसव कराने का फैसला किया।दोपहर करीब 12 बजे महिला ने सामान्य प्रसव से एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया है।प्रसव के बाद महिला व उसकी तीनों बच्चियां स्वस्थ हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती रखा गया है।अगले 48 घंटे तक जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी।महिला के पति ने बताया कि उनकी पहले भी तीन बेटियां हैं।अब उसके परिवार में छह बेटियां हो गई हैं।एक साथ तीन बेटियां होने से स्वजन काफी खुश हैं। वहीं डॉ. मीरा पाठक ने बताया कि प्रसव से पूर्व अल्ट्रासाउंड जांच में ही पता चल गया था कि गर्भ में तीन बच्चे हैं,ऐसे में थोड़ी चिता जरूर थी, क्योंकि तीन बच्चों के एक साथ जन्म के बारे में कम ही सुना था।इसलिए प्रसव के दौरान सामान्य प्रसव के साथ ही आपरेशन से प्रसव की सभी तैयारियां कर ली गई थी।लेकिन बाद में सामान्य प्रसव कराया गया इसमें स्टाफ नर्स धनदेवी, प्रिया मसीह, शालिनी ने मदद की है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img