नोएडा:
किसान एकता संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर गीता भाटी के नेतृत्व में ज़ेवर तहसील के गांव बनबारी पुर में बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता ताराचंद शर्मा जी ने की और संचालन जतन प्रधान जी ने की राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर गीता भाटी ने बताया कि स्कूल की फीस माफ करने को लेकर किसान परेशान हैं सभी प्राइवेट स्कूलों ने सरकार की गाइडलाइंस बताकर माता पिता को फीस देने के लिए तरह तरह से मजबूर कर रहे हैं इस महामारी के समय में जहां खाने के भी लाले पड़े हुए ऐसे समय में सरकार इन प्राईवेट स्कूलों पर शिकंजा कसे नहीं तो किसान एकता संघ स्कूलों की मनमानी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी और सभी की सर्व सम्मति से संगठन विस्तार किया जिससे योगेश शर्मा जिला सचिव बने विजय शर्मा ग्राम अध्यक्ष बनबारी पुर बनें और ग्राम कमेटी गठित की व सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर रमेश कसाना,जतन प्रधान,जगदीश शर्मा, कृष्ण नागर, ब्रिजेश भाटी,अरबिद सैकेटरी, कृष्ण शर्मा, दीपक ठाकुर,बाबु करोली, सैलेश कुमार व अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।