जिस तरह हम फेसबुक को डेस्कटॉप पर यूज़ करते है कॉलिंग और वीडियो कॉल के लिए उसी तरह अब व्हाट्सएप्प भी वेब पर जल्द लॉन्च कर रहा है कॉलिंग और वीडियो कॉल के फीचर्स जिसकी अभी टेस्टिंग चल रही है,व्हाट्सएप्प वेब के ज़रिये डेस्कटॉप पर फाइल ट्रांसफर इमेज डाउनलोड और चैटिंग की जा सकती है,लेकिन कॉलिंग या वीडियो चैट के लिए व्हाट्सएप्प का कोई फीचर नहीं है,और इसीलिए इसकी टेस्टिंग होने के बाद इन फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए एप के वर्जन को अपडेट करना होगा,जिस तरह 4 से ज्यादा लोगों के लिए वीडियो कॉलिंग के फीचर के लिए एप को अपडेट किया था लेकिन ग्रुप कॉलिंग या वीडियो चैट को भी डेस्कटॉप फीचर में जोड़ा गया है.
जब हम डेस्कटॉप पर काम करते है तो हमे कॉलिंग नोटिफिकेशन के लिए फ़ोन को साथ में रखना पड़ता है लेकिन अगर व्हाट्सएप्प में इन फीचर को जोड़ दिया जाए तो काम में आसानी होगी और बार बार फ़ोन पर नज़र नहीं रखनी होगी, हालांकि अभी तक ये बात नहीं पता चली है की इन फीचर्स को कब पब्लिक किया जाएगा और कब तक टेस्टिंग का काम ख़तम होगा।