पंजाब के मुक्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सदन में कृषि कानून पर आपत्ति जताई है,और भारत सरकार के इस कृषि कानून को नकारा और कहा की ‘मैं इस्तीफा देने से नहीं डरता’ लेकिन किसानों को बर्बाद नहीं होने दूंगी,चाहे मेरी सरकार ही क्यों न गिर जाए.केन्द्र के तीन नए कृषि कानून किसान उत्पादन व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विशेष प्रावधान एवं पंजाब संशोधन विधेयक 2020, आवश्यक वस्तु (विशेष प्रावधान और पंजाब संशोधन) विधेयक 2020 और किसान (सशक्तीकरण और संरक्षण) समझौता मूल्य आश्वासन एवं कृषि सेवा (विशेष प्रावधान और पंजाब संशोधन) विधेयक 2020 का किया जा रहा है विरोध।
पिछले कुछ दिनों से पंजाब और हरयाणा में किसानों का आंदोलन काफी ज़ोरो शोरो से चल रहा है. पंजाब में अकाली दाल ने भी अपने आप को बीजेपी से अलग कर दिया है और किसान के समर्थन में पूरी तरह सहभागी हो गए है. किसानो का मुद्दा दिन ब दिन बढ़ते जा रहे है और बीजेपी की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है.