नोएडा:
वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश नागर को ज़ज ( HJS) नियुक्त होने पर उनका विभन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत हुया।इसी क्रम में गाँव इलहबास में सिंघराज एडवोकेट व शहदरा में कपिल भाटी ने आयोजन किया।भाकियू भानु के कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में कई गाँवो के गणमान्य लोग व भाकियू भानु के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा हो ढोल बजा व फूल मालाओं से स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जयराम मुखिया व संचालन मास्टर माँगेराम शर्मा जी ने किया ।इस मौक़े पर मौजूद भाकियू भानु भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर ने कहा कि इस तरह के स्वागत समारोह आयोजित करने से शिक्षा प्राप्त कर रहे युवाओं को प्रेरणा मिलती है और उत्साह में सही रास्ते पर चलने का कार्य करेंगे। प्रदेश महामंत्री बीसी प्रधान ने कहा कि युवाओं को प्रेरणा देने के उद्देश्य से एसे स्वागत समारोह किए जा रहे हैं और शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए गाँव लायब्रेरी व सभी तरह के परिशिक्षण केंद्र खोले जायँ।।समारोह में मुख्य रूप से राजबीर मुखिया, प्रेमसिंह भाटी, लाटसाहब लोहिया, विनोद लोहिया एडवोकेट, विकास गुर्जर, जयप्रकाश भाटी एडवोकेट, मनोज भाटी एडवोकेट, कपिल गुर्जर, पदम नागर, ओमबीर खारी, सुभाष भाटी, संजय ठेकेदार व प्रेमसिंह पीलवान आदि मौजूद रहे।वही दूसरी ओर नोएडा में स्थित सेक्टर 104 में कानूनी अधिकार संगठन के कार्यालय पर एच जे एस (जज साहब) चयनित दिनेश नागर और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ट अधिवक्ता प्रदीप राय एडवोकेट का स्वागत कानूनी अधिकार संगठन के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन से श्री प्रदीप राय जी सीनियर अधिवक्ता एवं रीना राय एडवोकेट मौजूद थे ।
संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर बुके देकर तथा कानूनी अधिकार संगठन का मोमेंटो देकर सम्मानित किया।इस मौके पर दिनेश नागर ने बताया की जीवन मे की गई मेहनत कभी भी बेकार नही जाती।आज उसी का परिणाम है मेरा सेलेक्शन एच जे एस मैं हुआ है।और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ट अधिवक्ता श्री प्रदीप राय जी ने कहा कि कानूनी अधिकार संगठन लोगों की भलाई के लिए जो कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित कर रहा है । यह कार्य वास्तविक में बहुत सराहनीय है व नेक कार्य है।इसकी जितनी प्रशंसा की जाए बहुत कम है।इस मौके पर श्रीमती रीना राय एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपके संगठन के द्वारा जो निशुल्क कानूनी जागरूकता का शिविर समय-समय पर नोएडा क्षेत्र में किए जाते हैं इससे लोगों में कानूनी न्याय के प्रति लोगों मे विश्वास जागेगा।कार्यक्रम का संचालन शिकुल झा एडवोकेट के द्वारा किया गया।इस मौके पर कानूनी अधिकार संगठन के सदस्य रणपाल एडवोकेट व विक्रमसेठी ने कहा कि हम लोगों को जागरूक करने के लिए सभी क्षेत्रों में निशुल्क जागरूकता शिविर आयोजित करते रहेंगे।इस मौके पर दिनेश सक्सेना एडवोकेट, के एम तिवारी एडवोकेट, अंजू शर्मा एडवोकेट, शारदा सिंघल, दीपा जैन एडवोकेट, सी बी सक्सेना जी एडवोकेट, नीरज झा एडवोकेट, मीडिया प्रभारी मनीष गुप्ता, विक्रम सेठी, पवन भाटी एडवोकेट, पंकज खारी एडवोकेट, राजेश नागर एडवोकेट , आयुष गर्ग एडवोकेट,गौरव यादव जी और अभिनन्दन बिस्वास आदि लोग मौजूद थे।