Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशमहज चार फीट जमीन के लिए दबंगों ने पेट्रोल डाल युवक को...

महज चार फीट जमीन के लिए दबंगों ने पेट्रोल डाल युवक को जिंदा जलाया

भीतरगांव(घाटमपुर)। साढ़ थाना क्षेत्र के चिरली गांव में चार फीट जमीन के लिए दबंग ने पड़ोसी युवक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। चीख पुकार सुनकर पहुंची पत्नी व बेटे पर जलता हुआ बोरा फेंक दिया। जानकारी पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। साढ़ पुलिस ने आनन-फानन में तीनों को बिधनू सीएचसी पहुंचाया। जहां से सभी को उर्सला रेफर कर दिया गया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं घटना स्थल पर एसएसपी एसपी ग्रामीण और सीओ व तीन थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।

fire_jstnews
fire_jstnews

क्षेत्र के चिरली गांव निवासी पृथ्वी पाल के तीन पुत्र राजपाल, होरीलाल और संजय है। जिनमें से होरी लाल खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करता है। उसका पड़ोसी राजू सिंह के साथ घर के बगल में पड़ी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उस जमीन पर होरीलाल पहले से काबिज है और अपने मवेशी बांधता है। शनिवार देर शाम होरी लाल दर्जी अपनी पत्नी शांता व बेटे सत्यम के साथ खेत से काम कर घर आ रहा था। पड़ोसी राजू सिंह राना अपने घर के बाहर बैठा था। तभी पुराने विवाद को लेकर गालीगलौज करने लगा। विरोध पर विवाद बढ़ गया और जब तक होरीलाल कुछ समझ पाता। राजू ने अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर होरीलाल के ऊपर फेंक दिया और माचिस से लगा दी। चीख पुकार सुनकर बचाने पहुंची पत्नी शांता व बेटे सत्यम के ऊपर भी जलता हुआ बोरा फेंक दिया।

crime_jstnews
crime_jstnews

इसी बीच मौका लगाकर आरोपित राजू सिंह राणा उसकी पत्नी मंजू और पुत्र प्रथम सिंह राना के साथ घर बंद कर भागने की फिराक में थे। तभी सूचना पाकर मौके पर पहुंची साढ़ थाना पुलिस ने आरोपित की पत्नी मंजू और उसके 17 वर्षीय बेटे प्रथम सिंघाना को गिरफ्तार कर लिया। कुछ देर बाद ही मुख्य आरोपी राजू सिंह राणा भी पुलिस के पकड़ में आ गया। सूचना पर पहुंची डीआईजी प्रीतिंदर सिंह, एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी घाटमपुर रवि सिंह सहित महराजपुर, नर्वल, बिधनू, घाटमपुर व सजेती थाने की पुलिस पहुंच गई। देर रात फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। एसपी ग्रामीण ब्रजेश दीक्षित ने बताया कि चार फीट जमीन के लेकर दोनों पक्षों में विवाद था। तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

 

 

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img