Tuesday, December 3, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होममनोरंजनरुबीना बिग बॉस की सबसे वीक कंटेस्टेंट?

रुबीना बिग बॉस की सबसे वीक कंटेस्टेंट?

बिग-बॉस के शुरुवात से ही रुबीना का घर के अंदर बाकियों के मुताबिक काफी वीक प्रदर्शन रहा है और पहले टास्क में ही रुबीना ने गिवअप कर दिया था जिसके बाद से लोगों को रुबीना इस शो के लिए वीक लगी हाली में हुए टास्क में भी उन्हें मिस कंफ्यूज का टैग मिला।इस हफ्ते हुए फूल वाले टास्क में हारने के बाद रुबीना और उनके टीम के कंटेस्टेंट होगये है नॉमिनेट।

jst_news
jst_news

शो में इस बार सीनियर्स की एंट्री से बिगबॉस में अच्छा प्रदर्शन दिखाए बिना घर में रहना काफी मुश्किल है और रुबीना को कई बार सीनियर्स से बेफालतू में उलझते देखा गया है कल के हुए टास्क के बाद किचन के बर्तन धोने से रुबीना ने इंकार कर दिया और सिद्धार्त शुक्ला से बहस कर बैठी। सारा गुरपाल बिगबॉस की पहली ऐवीकटेड कंटेस्टेंट बन चुकी है अब ऐसी में क्या कलर्स की चहीती बहु होजायेगी घर से बहार। आज वीकेंड का वार है और आज सलमान के आने का भी इंतज़ार है.

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img