मायके में रह रही पत्नी को तीन तलाक देने के लिए पति ने साले को फोन लगाया और तीन तलाक का ऑडियो डाउनलोड कर अपनी बहन को सुनाने के लिए कह दिया. कुछ दिनों बाद वह अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया और लौटते में एक्सीडेंट में पत्नी की मौत हो गई. अब पति पर हत्या का आरोप लग रहा है. ये मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज से सामने आया है.|
जानकारी के मुताबिक, पति को ससुराल पक्ष में जमीन में हिस्सा ना मिलने के चलते मृतक रेशमा और उसके आरोपी पति शीनू में वाद-विवाद और गाली गलौज हुआ करती थी, जिसके कारण दोनों में अनबन हो गई और महिला अपने मायके आकर रहने लगी. इसके बाद पति ने अपने साले को फोन करके अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया और कहा ऑडियो डाउनलोड करके अपनी बहन को सुना देना|
मृतका रेशमा के भाई का कहना है कि कुछ दिन बाद मेरा बहनोई शीनू, अपनी पत्नी को लेने अपने ससुराल आया जहां, रेशमा दुकान पर काम कर रही थी और मेरी मां चाय लेने गई थी.तभी उसका पति अपने बच्चे के साथ आया और रेशमा से कुछ बात की और उसे अपने साथ ले जाने लगा. रेशमा के साथ उसका बेटा भी था. जब वे लोग बाइक पर जा रहे थे, तभी एक्सीडेंट हो गया और रेशमा की मौत हो गई. हमको लगता है कि मेरे बहनोई ने मेरी बहन को धक्का दे दिया क्योंकि लड़ाई चल रही थी |
वहीं, एसीपी प्रवीण मलिक का कहना है कि परिवार वालों के द्वारा बताया गया कि पति-पत्नी का किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद के चलते वह आपने मायके आ गई थी. इसके बाद उसका पति लेने आया था. बाइक पर रास्ते में कुछ वाद-विवाद, गाली-गलौज व धक्का-मुक्की हुई और पत्नी गिर गई जिसमें उसको हेड इंजरी और चोटें आईं. उसे हॉस्पिटल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई. हम लोग शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर रहे हैं. परिवार
द्वारा दी गई शिकायत में कहीं भी तलाक का जिक्र नहीं है. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी पति की तलाश में पुलिस जुट गई है.|