फूड एंड पैकेजिंग कंपनी हल्दीराम की वेबसाइट को हैक कर लिया गया और वेबसाइट में मौजूद सारा डाटा डिलीट कर दिया गया और डाटा वापसी के लिए ७.५ लाख की फिरौती मांगी गयी हैकर्स ने कंपनी के मार्केटिंग, बिजनेस से लेकर कई महत्वपूर्ण डेटा को डिलीट कर दिए है.
कंपनी का कहना है कि 12 और 13 जुलाई की रात में कॉरपोरेट ऑफिस के सर्वर पर वायरस अटैक हुआ और सारा डाटा गायब होगया.नोएडा सेक्टर-62 के सी ब्लॉक में कंपनी का कॉरपोरेट ऑफिस है जहा से कंपनी का आईटी विभाग संचालित और नियंत्रित होता है.
जब इसकी जानकारी कंपनी के उच्च अधिकारियों को हुई तो पहले आंतरिक जांच की गई और बाद में अधिकारियों ने वायरस अटैक करने वालों से चैट की जिसमें साइबर क्रिमिनल ने डेटा वापस करने के लिए कंपनी से 7.5 लाख रुपये मांगे. इस मामले में कंपनी के डीजीएम आईटी अजीज खान की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने 14 अक्तूबर को धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.