Friday, November 22, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRनोएडासगठन सृजन अभियान के जरिये काँग्रेस पार्टी से जोड़े युवा:सतेन्द्र शर्मा

सगठन सृजन अभियान के जरिये काँग्रेस पार्टी से जोड़े युवा:सतेन्द्र शर्मा

satyendra_jstnews
satyendra_jstnews

नोएडा।महानगर काँग्रेस कमेटी नोएडा के सगठन सृजन अभियान का कार्यक्रम वेस्ट ब्लॉक के गाँव हरौला शर्मा मार्किट मे उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा एव महानगर काँग्रेस कमेटी के महासचिव यतेन्द्र शर्मा द्वारा आयोजित किया गया।पूर्व अध्यक्ष मुकेश यादव ने सम्बोधित करते होये कहा है कि बूथ स्तर जाकर काँग्रेस पार्टी लोगो की आवाज बनेगी,भाजपा के राज में जनता त्राहि  कर रही है,महानगर अध्यक्ष शहाबुदीन ने सभी लोगो से कहा है कि कांग्रेस पार्टी के साथ चले और आदरणीय प्रियंका गाँधी के हाथों को मजबूत करें,महानगर महासचिव ब्लॉक प्रभारी जितेंद्र अम्बावत ने कार्यकर्ताओं से आव्हान करते होये कहा है की आप सभी अपने ब्लॉक का अच्छा नेतृत्व दे जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग जोड़े जा सकें,यूथ के जिलाध्यक्ष पुरुषोतम नागर ने भाजपा को जनता विरोधी सरकार करार दिया,पीसीसी सद्स्य लियाक़त चौधरी ने कहा है कि अब घर घर जाकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों को जनता तक पहुँचना होगा,महानगर उपाध्यक्ष ललित अवाना ने कहा है कि जब से देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से देश की आर्थिक इस्थित खराब है लेकिन भाजपा के नेता खुश हैं,उपस्थित कार्यकर्ताओ में महानगर अध्यक्ष शहाबुदीन,पूर्व अध्यक्ष मुकेश यादव,उपाध्यक्ष डॉ सीमा,महासचिव जितेंद्र अम्बावत,उपाध्यक्ष राजकुमार भारती,पीसीसी सद्स्य प्रमोद शर्मा,यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरुषोतम नागर,पीसीसी सद्स्य लियाक़त चौधरी,उपाध्यक्ष ललित अवाना,अल्पसंख्यक के जिला चैयरमेन दानिस सेफी,महासचिव रिज़वान चौधरी,महासचिव एस एस सिसौदिया,सचिव दयाशंकर पाण्डेय,सचिव इंदरजीत तिवारी,साकिर सेफी,जीतू शर्मा,कुलदीप सरदाना,सचिव विक्रम चौधरी,नेता जावेद खान,महावीर अवाना,विक्की चौधरी,सतपाल लाला,बिल्लू प्रजापति,नरेंद्र प्रजापति,असफाक खान,बॉबी अवाना,अमन शर्मा,नीरज शर्मा,मोनू अंसारी,अरुण सिंह,पवन शर्मा,निखिल शर्मा,सुनील सिंह,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img