डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये अरविंद केजरीवाल ने पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के मुद्दें पर चर्चा करते हुए कहा प्रदूषण रोकने की मुहिम के तहत रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ़ कैंपेन शुरू किया जायेगा. हर साल पराली जलाने से दिल्ली और आस पास के इलाकों में स्मॉग जैसा दुआ फैल जाता है. दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए जो जो कदम हम उठा सकते हैं वह उठा रहे हैं.
आने वाले दिनों में सभी लोग रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ़ कैंपेन में शामिल हों और दिल्ली का हर नागरिक प्रदूषण कम करे का प्रयास करे वैसे भी कोरोना से लोग परेशान है .अगर प्रदूषण बढ़ गया, तो जानलेवा हो सकता है.दिल्ली में एक करोड़ वाहन पंजीकृत है.रोज 30 से 40 लाख वाहन सड़कों पर आते होंगे और वह लाल बत्ती पर धुआं छोड़ते होंगे. लिहाजा हम रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ़ कैंपेन शुरू कर रहे हैं.यानी लाल बत्ती पर गाड़ी बंद रखेंगे, इससे प्रदूषण बहुत कम हो जाएगा,1 मिनट में जितना ईंधन खर्च होता है वह ड्राइविंग से ज्यादा होता है.
दिल्ली की पराली को जलाने की जरूरत नहीं पड़ इस लिए छिड़काव किया जा रहा हैं.