सिनेमाघरों को कल से खुलने की मंज़ूरी मिल चुकी है और साथ ही कुछ ज़रुरी गाइडलाइन्स भी राज्य सरकार ने जारी की है . 7 महिनों से मलटीप्लेकसिस पर पुरी तरह से रोक लगा दी गई थी और अधिकतर फिल्में OTT पर रिलिज़ की गई थी. साधारण स्तर और स्थिति बनाने में थोड़ा समय और लग रहा है लेकिन हल्की हल्की शुरूआत नज़र आ रही है.
किन शर्तो पर मिली है मंज़ूरी?
-50 फीसदी ही ऑडियंस की क्षमता रखी जाए.
-कंटेनमेंट जो़न के बाहर वाले ईलाकों के ही थिएटर्स को खुलने की मंज़ूरी दी गई है.
-वेटिंग हॉल में कम से कम 6 फीट की दूरी रखी जाएगी.
-औडिटोरियम में जाने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.
-सिनेमा होल में 24 से 30 डिग्री सेल्सियस का टेंपरेचर और क्रोस वेन्टिलेशन की सुविधा ज़रुरी है.
– हर शो के बाद औडिटोरियम और वोशरुम की अच्छी तरह सफाई की जाएगी.
इस समय एतियात बरतना ज़रुरी है ऐसे में की गई कोई भी लापरवाही चिंता का विषय हो सकती है…
.