नोएडा : ग्राम प्रधान संगठन के नेतृत्व में आज नोएडा के किसान बरात घरों के प्रबंधन की मागों को लेकर प्राधिकरण के गेट पर बैठ गये।जिसमें ग्राम विकास संगठन व पूर्व ग्राम प्रधान संगठन के पांच लोग अध्यक्ष कर्मवीर गुर्जर,पूर्व अध्यक्ष विमलेश शर्मा ,सुरेन्द्र गुर्जर,गौतम अवाना व करतार अवाना
भूख हड़ताल पर बैठें। हड़ताल मे नौएडा के सभी गावों के लोग मौजूद रहे।हड़ताल को सपा(ग्रामीण)नोएडा
के कार्यकर्ता द्वारा समर्थन दिया गया।मौके पर मौजूद सपा नेता सुनील चौधरी ने कहा की नोएडा प्राधिकरण तानाशाही पूर्ण रवैया अपना रहा है। बारातघरो का संचालन नोएडा प्राधिकरण द्वारा ग्राम समिति को व पूर्व प्रधानो को सौपा जाए व सेक्टरों के तर्ज़ पर गांव व बारातघर का विकास किया जाए।उन्होंने बताया की किसी भी गांव की आबादी को टूटने नहीं दिया जाएगा यदि प्राधिकरण नोएडा के गांवो में तोड़ फोड करता है तो उसका पूर्ण रुप से विरोध किया जाएगा।मामले की गंभीरता को देखते हुये नोएडा प्राधिकरण की सीईओ के आदेश पर भूख हड़ताल को खत्म कराने व ज्ञापन लेने के लिए नौएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक आशीष भाटी भूख हड़ताल स्थल पर आकर आश्वासन दिया कि
गांव में पुरानी व्यवस्था को बहाल किया जायेगा।जिसके लिए मंगलवार को
सीईओ से संगठन की एक वार्ता निधारित की गयी है।ग्राम विकास संगठन अध्यक्ष कर्मवीर गुर्जर ने कहा के अगर गावों मे प्रधान व्यवस्था खत्म हो गयी है तो अथॉरिटी को चाहिए कि वो बारातघरो का संचालन गावों मे चल रही आरडबब्लूयए व समितियों को दे।जैसे सैक्टरो मे आरडबब्लूयए
को दे रखा है।गावों के प्रति प्राधिकरण का ये दोहरा व्यवहार अच्छा नही।इस मौके पर संगठन से संगठन के संरक्षक राजू पंडित,सतीश अवाना,
सुरेन्द्र गुर्जर,रामवीर तंवर,उधम नागर, रणपाल अवाना,राजकुमार,नरेन्द्र बैसोया,परवीन चौहान,देवेंद्र गुर्जर,विकास यादव,सविता गुलाटी,बलवीर यादव,राकेश यादव,वीरपाल अवाना,योगेश भाटी व किसान संगठन के लोग भी मौजूद रहे।