ग्रेटर नोएडा के इंडियन बैंक में मंगलवार को हुई बैंक लूट की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने सोमवार को जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों ने शहर के तमाम बैंकों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर जांच की।
पुलिस ने बैंकों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके अलावा भीड़भाड़ वाले इलाकों में दोपहिया वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली गई और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई।
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया किस सोमवार को दो दिन की छुट्टी के बाद बैंक खुले थे, जिसके चलते बैंकों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। बैंकों में लगे सीसीटीवी और अलार्म आदि के बारे में जानकारी ली गई। इसके साथ ही सुरक्षा गार्डों से बातचीत की गई और उन्हें दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा भीड़भाड़ वाले इलाकों में दोपहिया वाहनों को रोककर उन पर सवार लोगों की तलाशी ली गई। वहीं बैंकों के आसपास घूम रहे संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की गई। एडिशनल डीसीपी ने बताया बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा।