अपराध पर अंकुश लगाने वाली पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब जारचा थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया।जिनके खिलाफ लूट,डकैती और गैंगस्टर के काफी मामले दर्ज है।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ निरंतर कारवाई हो रही है।इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में जारचा थानाध्यक्ष श्याम सुंदर ने अपनी टीम के साथ शनिवार रात मुठभेड़ में दौरान दो बदमाश को गिरफ्तार किया।पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जारचा थाना पुलिस शनिवार रात को जांच कर रही थी तभी संदिध्य दिखने पर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों को पुलिस
ने रुकने का इशारा किया।लेकिन अपने को पुलिस से घिरता देखकर बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाकर भागने की कोशिश की।लेकिन मुस्तेदी दिखाते हुये पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर गोलिया चलाईं।जिसमें दोनों बदमाशों घायल हो गये।
उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बदमाशों की पहचान राजेश पुत्र भीम सिंह और अंकित पुत्र कृष्ण नरेश निवासी आगरोली टोनिका सिटी गाजियाबाद
के रुप में हुयी।जिनके कब्जे से दो देसी तमंचे, बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल, कारतूस, एक थैला और एक टैबलेट बरामद हुआ। राजेश सिंह ने बताया कि बरामद टैबलेट और थैला कुछ दिन पहले जारचा थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति के साथ मारपीट करके लूटे गए थे।उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश और डकैती सहित कई मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं।