घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों की वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल पुलिस कर्मी को किया लाइन हाजिर।
पुलिसकर्मी का मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी का कड़ा एक्शन पुलिस कर्मी को किया गया लाइन हाजिर
डीके निगम
बुलंदशहर रामघाट में पुलिस कर्मियों द्वारा घर में घुसकर एक युवक के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
रामघाट निवासी बबलू शर्मा ने बताया कि घर के अंदर उसमें वह उसकी पत्नी में किसी बात पर कहासुनी हो रही थी। इसी दौरान घर के अंदर से आ रहे तेज आवाज को सुनकर सड़क पर खड़े तीन पुलिसकर्मी घर में घुस आए और युवक के साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान युवक की पुत्री द्वारा पुलिस कर्मियों द्वारा युवक की पिटाई किए जाने की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।जिसमें तीन पुलिस कर्मियों द्वारा युवक की पिटाई की जा रही है। पुलिस ने बबलू को मेडिकल के लिए भेज दिया है।
रामघाट थाना प्रभारी भुवनेश कुमार ने बताया अमावस्या मेले के दौरान रामघाट में थाना पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगी थी। उसी वक्त युवक की एक पुत्री द्वारा पुलिस को बताया गया कि हमारे घर में मारपीट हो रही है। जिसकी सूचना पर पुलिस कर्मियों ने घर के अंदर जाकर बबलू को समझाया। लेकिन वह नशे में पुलिस कर्मियों से बदतमीजी करने लगा और मारपीट पर उतारू हो गया।
वही वायरल वीडियो के संबंध में सीओ डिबाई शोभित कुमार से वार्ता कि गई तो उन्होंने बताया है कि सोशल मीडिया पर थाना रामघाट के पुलिसकर्मियों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बुलन्दशहर द्वारा थाना रामघाट पर तैनात है0का0 धर्मेन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिये गये है एवं होमगार्ड स्वर्ण प्रताप के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही हेतु जिला होमगार्ड कमाण्डेन्ट को पत्र प्रेषित किया जा रहा है। और उधर युवक द्वारा पुलिस कर्मियों से की गई अभद्रता को लेकर संबंधित के खिलाफ भी सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।