जनसागर टुडे
आजमगढ़ / सूरज सिंह –आजमगढ़ बरदह थाना क्षेत्र ईरनी गांव निवासी घुरहू राजभर पुत्र स्व बहादुर राजभर का पुत्र 28 वर्षीय जय बिंद उर्फ हरि हरियाणा में 3 वर्ष से रहकर प्राइवेट काम करता था। 28 फरवरी 2025 के दिन उसका शव अपने आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका हुआ मिला। सूचना पर क्षेत्र के चौकी प्रभारी हयातपुर सेक्टर 93 मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना वह से गांव के अशोक राजभर ने दिया जबकि पत्नी प्रीति द्वारा कोई सूचना नहीं दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग आया पुलिस ने आत्महत्या करार दे दिया, लेकिन मृतक के माता-पिता समेत परिवार ने यह आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डीजीपी हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और डीजीपी उत्तरप्रदेश लखनऊ को लिखित प्रार्थना पत्र रजिस्ट्री के माध्यम से भेज कर न्याय की गुहार लगाई है। आरोप लगाया है कि मेरे पुत्र की हत्या हुई है। उसकी हत्या उसकी पत्नी द्वारा किया गया है। क्योंकि आए दिन लड़ाई झगड़ा होता था। और भी आरोप माता-पिता ने लगाया है। हयातपुर पुलिस मामले में रुपए लेकर रफा दफा करते हुए स्थानीय थाने से गाली गलौज देकर भगा दी थी। एक माह बीत जाने के बाद भी परिवार में मातम पसरा हुआ है। माता-पिता समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर था। पिता का कहना है 3 साल से मेरा पुत्र हरियाणा में प्राइवेट नौकरी करता था। अभी जल्द ही शादी हुई थी। लड़के की पत्नी अपने मायके वाराणसी जनपद चोलापुर थाना क्षेत्र मंगोलपुर गांव से ही हरियाणा लड़के के पास चली गई थी और इस तरह की घटना हो गई। परिवार के लोगों ने क्राइम ब्रांच सीबीसीआईडी से जांच कराने की मांग की है। और न्याय दिलाने की मांग की है। इस घटना से ईरनी गांव में मातम पसरा हुआ है। गांव के लोगों ने भी हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का रो रो के बुरा हाल है