Wednesday, April 23, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशगोल्डी यादव और स्नेहा बकली का भोजपुरी गीत 'सइयाँ एक पीस बाड़े'...

गोल्डी यादव और स्नेहा बकली का भोजपुरी गीत ‘सइयाँ एक पीस बाड़े’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

भोजपुरी की फेमस सिंगर गोल्डी यादव की मधुर आवाज में गाया हुआ और बंगाली ब्यूटी अदाकारा स्नेहा बकली के शानदार अदायगी से भरपूर भोजपुरी लोकगीत ‘सइयाँ एक पीस बाड़े’ आडियंस के बीच आ गया है। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस गाने को गोल्डी यादव ने अपनी सुरीली आवाज में गाकर सबका मन मोह लिया है। वहीं पिंक घघरा चोली पहने देसी ठुमका लगाकर स्नेहा बकली सबका मन मोह रही है।

इस गाने को लेकर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘यह गाना घर परिवार से जुड़ा हुआ है, जिसे गाकर मुझे बहुत ही अच्छा लगा है। गांव में शादीशुदा महिलाएं अपने पति पर खूब प्यार लुटाती तो हैं कि साथ वह अपनी सखियों से अपने हसबैंड की तारीफ करते नहीं थकती हैं। इसी सिचुएशन पर बनाये गये सांग की मेकिंग टेकिंग कमाल की गई है। इस सांग को ऑडियंस का बहुत प्यार मिल रहा है, इसके लिए सभी को दिल से धन्यवाद!’
वहीं इस गाने को लेकर स्नेहा बकली ने कहा कि ‘इस लोकगीत में मैंने एक भारतीय शादीशुदा ग्रामीण महिला की भूमिका में अदा किया है, जिसकी शूटिंग करके मुझे बहुत मजा आया। इस गाने को देखकर हर पत्नी अपने अपने पति का तरीफ दूसरों से जरूर करेंगी। इस गाने का सब्जेक्ट बहुत ही प्यारा है, जो बहुत पसंद आ रहा है। मैं ऑडियंस से यही कहना चाहूंगी कि आप लोग ऐसे ही मुझे और मेरे गानों पर अपना प्यार आशीर्वाद भर भर के बरसाते रहिए। सभी को दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘सइयाँ एक पीस बाड़े’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस स्नेहा बकली ने शानदार अदाकारी किया है। इस गाने को गीतकार कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है, जबकि संगीतकार साजन मिश्रा ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img